Menu

Saturday 16 December 2017

उसकी कोशिशों कि बजह ! ! ! ! ! ! ! ! ! !



उसकी कोशिशों कि बजह,

 मुझे समझ नहीं आती |

जानते हुए भी वो एक पल भी,

 मेरे जेहन से नहीं जाती |

वो घर से आकर कहेगी 

मै कोनसा तुम्हे छोड़कर जा रही थी 

मै जिंदगी हूँ तेरी  मै जानती हूँ 

मै तो बस बिना मेरे तुम्हे जीना सिखा रही थी 

Friday 15 December 2017

अब सोचने लगा ! ! ! ! ! ! ! !



अब सोचने लगा हे ये दिल मेरा 

कैसे कटेगा तन्हा दिन मेरा 

साथ ही गुजरती थी उसके हर शाम मेरी 

शुरू होता था उससे ही दिन मेरा 

क्यों जा रहा दूर मुझसे हमदम  मेरा 

कैसे बहलेगा उसके बिना अब ये दिल मेरा 

अब सोचने लगा हे ये दिल मेरा 

कैसे कटेगा तन्हा दिन मेरा 

Thursday 14 December 2017

वो इस तरह मुलाकात ! ! ! ! ! ! !

वो  इस  तरह मुलाकात हमसे कर गए 

हमसे जुदा होकर  हमें  अपने साथ ले गए 

कुछ भी नजर नहीं आता अब इन आँखों  को 

वो हमारा दिल दिमाक हमारा खुमार ले गए 

जुदा जो हुए  वो दो दिन के लिए हमसे 

तो लगाने लगा वक्त रुक गया हो ना होने से उनके 

जेसे  कि  कुछ  भी न  बचा इस जिस्म में सिवाय सांसो के ,

वो बनके मेरा खुदा मेरे जिस्म की जान ले गए |

Wednesday 13 December 2017

ये चाहत हे उसकी या ! ! ! ! ! ! !


ये चाहत हे उसकी या  ! ! ! ! ! ! ! 

ये चाहत हे उसकी या दूर होने का कोई बहाना है, 

जिंदगी भर उसको हमें ऐसे ही चाहना हे 

न जाने क्यों कभी कभी मुझे लगता हे उसकी हरकतों से 

ये बेरुखी हे उसकी या बेदर्द जमाना है 

जब भी कभी में उससे बाटे करता हूँ तो लगता हे 

वो नाराज हे मुझसे या ये मुझपे हक़ जाताना हे 

जब वो जुड़ा होकर हमसे हमारे जीने का सबब पूछता है 

जबाब होता हे जुदाई मई बस तेरी यादो के काफिले का सहारा है 

ये चाहत हे उसकी या दूर होने का कोई बहाना है

Tuesday 12 December 2017

पास होकर भी जुदा ! ! ! ! ! ! ! !

! ! !  !  ! ! !

ये भी उसकी एक अदा सी लगती हैं,

पास रहकर भी जुदा सी लगती हैं | 

आँख उठती नहीं हे महफ़िल मैं हमारी अब 

अब दिले जज्बात कह ही देंगे हम 

क्या हे दिल में उनके फ़साने क्या 

कही न कही कुछ चाहत सी लगाती हे 

पास रहकर भी जुदा सी लगती हैं |

हम अपने ही प्यार को वेवफा क्या कहे 

दर्द के रिश्ते का फलसफा क्या कहे 

यादों में उनकी साथ भी तो देता हे 

वो संगदिल कहे इसे या बेवफा कहें 

वो जो चाहे कहे हमें तो इश्क हे क्या कहें 

ये भी उसकी एक अदा सी लगती हैं,

पास रहकर भी जुदा सी लगती हैं |

Wednesday 6 December 2017

The moment that has not gone.

पल जो गुजरे नहीं ! ! ! ! ! ! . . . . .
Day In Diary

अक्सर जिंदगी के कुछ पल हमारी जिंदगी में एक यादो के निशान बनकर के एक ऐसा पड़ाव बना देते हे, जो कभी भी जिन्दगी के सफर में गुजर नहीं पता हे और जिंदगी अपनी रफ़्तार से चलती जाती हे | कभी कभी वो एक पल जिंदगी की सबसे खाश याद हमेशा के लिए कभी न गुजरने वाली शाम  की  तरह हर शाम  हमारी जिन्दगी में आता रहता हे और फिर भी हर शाम यही लगता हे कि शायद ये फिर से पहली बार हो रहा हे | ख्वाबो की ये दुनिया जो हमेशा ही कुछ न होते हुए भी बहुत ही हकीकत का अहसास देती रहती हे |